बैतूल,पति की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी द्वारा अलग होने का फैसला लिए जाने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर फर्जी आईडी बना डाली। पत्नी का मोबाइल नंबर भी फेसबुक पर जारी कर दिया। जिससे फेसबुक पर अश्लील कॉल और मैसेज आने से परेशान पत्नी ने मामले की शिकायत साइबर थाना भोपाल में दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद आरोपी पति को बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील से गिरफ्तार कर लिया है।
साइबर क्राईम एआईजी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी राजकुमार मालवीय घोड़ाडोंगरी में पटवारी के पद पर पदस्थ है लेकिन पिछले एक महीने से वह नौकरी पर भी नहीं जा रहा है। राजकुमार को पिता के स्थान पर अनुकंपा नौकरी मिली थी। नौ साल पहले भोपाल की लड़की से परिजनों ने उसकी शादी करा दी थी। शादी के बाद से राजकुमार पत्नी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। दहेज की मांग को लेकर उसकी पत्नी ने मारपीट किए जाने की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पत्नी द्वारा अलग होने का फैसला कर लिया गया। पत्नी ने न्यायालय में देहज प्रताडऩा सहित भरण पोषण देने का केस भी लगाया हुआ है। जिसके बाद कोर्ट ने भरण पोषण दिए जाने के आदेश भी जारी कर दिए थे। इसी बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी से बदला लेने की ठान ली और फेसबुक पर उसकी फर्जी आईडी तैयार कर बदनाम करने लगा। मामले की शिकायत पत्नी द्वारा जब सायबर सेल में की गई तो पुलिस ने जिस मोबाइल नंबर से फर्जी आईडी तैयार की थी उसका नंबर ट्रेस कर लिया। जिसके बाद यह नंबर पटवारी का निकला। लोकेशन पता करने के बाद पुलिस ने उसे घोड़ाडोंगरी से गिरफ्तार कर लिया। इधर पटवारी की गिरफ्तारी को लेकर घोड़ाडोंगरी चौकी में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। चौकी प्रभारी प्रीति पाटिल का कहना था कि उन्हें भी सोशल मीडिया से जानकारी मिली है लेकिन गिरफ्तारी को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है।