नई मर्सिडीज से नहीं पुरानी ही गाड़ी से चलेंगे योगी

लखनऊ, किसानों की कर्जमाफी को लेकर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के खजाने पर पड़े बोझ को खर्चें कम करके पूरा करने के लिए सरकार हर कदम पर फिजूलखर्ची पर लगाम लगा रही है। इसी क्रम मंे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बढकर अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के लिए भी मिसाल पैदा की है। मुख्यमंत्री ने अपने लिए सरकारी खर्चे पर नई मर्सिडीज गाड़ी खरीदे जाने के प्रस्ताव को वापस कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव के कार्यकाल में खरीदी गयी मर्सिडीज गाड़ी से ही चलने को तैयार हैं।
दरअसल राज्य सम्पत्ति विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 3.5 करोड़ की मर्सिडीज बेंज की दो नई एसयूवी खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया था। जब यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री श्री योगी के समझ अनुमोदन के लिए पहुंचा तो उन्होंने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने साफ कह दिया कि उनको अखिलेश यादव के कार्यकाल में खरीदी गई पुरानी गाड़ी से चलने में कोई परहेज नहीं है। वह गाड़ी करीब पांच वर्ष पुरानी है। याद रहे कि इससे पहले योगी अपने कैबिनेट मंत्रियों के लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा की फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए राज्य संपत्ति विभाग को मना कर चुके है। सीएम ने फॉर्च्यूनर की जगह इनोवा गाड़ी खरीदने के आदेश दिए थे। राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन सीएम दफ्तर से फाइल खारीज हो गई। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि उनको पुरानी गाड़ी से चलने में कोई परहेज नहीं हैं। विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 1.5 करोड़ की मर्सिडीज का इस्तेमाल करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *