भोपाल,राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय सुबिधा की दृष्टि से स्वास्थ्य बिभाग के 27 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक की गई है। जो निम्नानुसार है-
डॉ. राजेश कटल को सागर से भोपाल, डॉ. रामप्रताप सिंह फौजदार को नरसिंहपुर से नरसिंहपुर, डॉ. संतोष कुमार जैन को कटनी से सागर, डॉ. उमेश कुमार नामदेव को कटनी से उमरिया, डॉ. आरके सिंह को उमरिया से उमरिया, डॉ. सुधा नामदेव को कटनी से शहडोल, डॉ. अजय कुमार बड़ोनिया को दमोह से सागर, डॉ. एपी द्विवेदी को शहडोल से रीवा, डॉ. व्हीपी जैन को शाजापुर से बड़वानी, डॉ. बंदना खरे को उज्जैन से खरगोन, डॉ. रजनी डाबर को बड़वानी से उज्जैन, डॉ. गिरीश चन्द्र चौरसिया को नरसिंहपुर से नरसिंहपुर, डॉ.एस.एन.सिंह को मंडला ,डॉ. के.सी मेश्राम को मंडला से सिवनी, डॉ. जी.एस. सोडी को इंदौर से शाजापुर, डॉ. वीणा सिन्हा को भोपाल से भोपाल, डॉ. डी. चौहान को अलीराजपुर से झावुआ, डॉ. अरुण शर्मा को झावुआ से बैतूल, डॉ. राजकुमार धुर्वे को बैतूल से हरदा, डॉ. राजेश पाण्डे को शहडोल से शहडोल, डॉ. एम के शहलाम को रीवा से जवलपुर,
डॉ. अशोक कुमार अवधिया को सतना से कटनी, डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी को गुना से गुना, डॉ. लक्ष्मी बघेल को उज्जैन से इंदौर, डॉ. सिकदार सिंह को इंदौर से उज्जैन, डॉ. आर.के. बजाज को दमोह से दमोह, डॉ. अनुसुईया गवली को शाजापुर से राजगढ स्थानान्तरण किया गया है।