जयपुर,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा जगतपुरा में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र को सरकारी खजाने पर बढ़ते बोझ के कारण बंद करने के निर्णय पर गहलोत ने सरकार पर बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले तो राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी को रद्द कर दिया और अब स्काउट स्कूल को बंद कर दिया गया है।
गहलोत ने कहा कि 60 वर्ष के अंतराल के बाद राजस्थान में राष्ट्रीय जम्बूरी का प्रतिष्ठित आयोजन किया जाना था, इसके लिए कांग्रेस सरकार ने 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान भी कर दिया था। लेकिन इस सरकार ने सिर्फ इसलिए इतने बड़े आयोजन से राजस्थान को वंचित कर दिया क्योंकि मैं स्काउट एवं गाईड का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी का जिम्मा तब कर्नाटक को सौंपा गया जिससे राजस्थान की काफी बदनामी हुई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्काउट एवं गाईड पर एक ओर प्रहार जयपुर में स्थापित स्काउट स्कूल को हाल ही में बंद करके किया है। देश में स्काउट की यह पहली स्कूल थी। इस स्कूल की घोषणा मैंने मुख्यमंत्री रहते वर्ष 2013 के बजट में की थी, तद्नुसार स्कूल भवन व होस्टल के साथ अन्य आधारभूत सुविधाओं का निर्माण करा दिया गया जो सब बेकार हो गया है।
सरकार बदले की भावना से काम कर रही-गहलोत
