नई दिल्ली,टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने सोमवार को मुख्य कोच के लिए आवेदन कर दिया। कोच पद के लिए 10 जुलाई को मुंबई में साक्षात्कार होने वाले है। बीसीसीआई की एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) साक्षात्कार के बाद टीम के कोच को चुनेगी। सीएसी में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं।
कप्तान विराट कोहली के पसंदीदा होने की वजह से शास्त्री इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। इससे पहले शास्त्री दो साल तक टीम के डायरेक्टर रह चुके हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि शास्त्री ही टीम के नए कोच होंगे। इसके लिए उन्होंने औपचारिकताएं पूरी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट के साथ मनमुटाव की वजह से अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। कोच पद की दौड़ में वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पायबस और डोडा गणेश भी शामिल हैं।