नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को वित्त वर्ष 2016-17 में 30।1 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन पैकेज मिला। यह पैकेज पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2015-16 में मित्तल का वेतन पैकेज 27।8 करोड़ रुपये था।
मित्तल को पांच साल के लिए पुन: कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्हें 2016-17 में 20।13 करोड़ रुपये का वेतन, भत्ता मिला जबकि नौ करोड़ रुपये प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन के रूप में प्राप्त हुए। इसके साथ एक करोड़ रुपये के अन्य लाभ के साथ उनका कुल वेतन पैकेज 30।14 करोड़ रुपये रहा।
वहीं कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल को बीते वित्त वर्ष में 9।28 करोड़ रुपये का पैकेज मिला जो इससे पिछले वित्त वर्ष से 50 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।