नई दिल्ली,अमेरिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आतंकी घोषित हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन ने एक साक्षात्कार के दौरान यह बात कबूल की है कि उसने ही भारत में आतंकी हमले करवाए हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में उसने कहा कि भारत में हमले उसी ने कराए हैं। इसके साथ ही उसने दावा किया कि आज भी वह जहां चाहे भारत में कहीं भी वो हमला करा सकता है। सलाहुद्दीन ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और वो आज भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार से हथियार खरीदने में सक्षम है। इसके साथ ही सलाहुद्दीन ने एक बड़ा खुलासा किया कि पाकिस्तान से हिज्बुल मुजाहिद्दीन को आर्थिक मदद मिलती है। यहां सलाहुद्दीन कहता है कि कश्मीर की कथित ‘आजादी’ के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इसके साथ ही अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को वह खारिज करते हुए दावा करता है कि वह आतंकवादी नहीं है। बल्कि वह तो भारत से आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है और कश्मीर की कथित आजादी के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा।
आतंकी सलाहुद्दीन ने कबूला भारत में हमले कराने की बात
