बाड़मेर,कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पताल समय के दौरान अपने घरों अथवा निजी अस्पतालों में प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं। कलेक्टर नकाते सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली एवं पानी संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी के दौरान चिकित्सकों के प्राइवेट अस्पतालों में जाकर प्रेक्टिस करने की शिकायतें प्राप्त हुई हं। ऐसे तथ्य प्रमाणित होने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.बी.एल.मंसूरिया को संबंधित चिकित्साधिकारियों के नाम मय कमरा संख्या के सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए भी इनकी उपस्थिति की जांच करवाई जा सके।