मुरैना,गत दिनों हुई बारिश के चलते सिविल लाईन थाना की जर्जर इमारत के चलते रविवार की दोपहर टीआई के चैम्बर में छत का प्लास्टर अचानक गिर पडा, जिसमें कोई हताहत नही हुआ। जिस समय प्लास्टर गिरा, उस समय उक्त ऑफिस के अंदर थाना प्रभारी अजय चानना अथवा स्टाफ का कोई व्यक्ति नही था। आवाज आने पर कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा तो छत का प्लास्टर गिरा पाया। उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना की बिल्डिंग दशकों पुरानी है जो काफी जर्जर है। अनेक वर्षों से पुलिस अधिकारी इसकी मरम्मत कराकर कार्य कर रहे हैं। प्लास्टर गिरने की घटना से अब कर्मचारी भयभीत है कि कहीं आगामी समय में होने वाली लगातार बारिश व आंधी से कहीं थाना भवन ही ना गिर जाये।