नई दिल्ली,देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने भी अपने कुछ मॉडलों के दामों में कटौती की है। हीरो मोटो कॉर्प ने एक बयान में कहा कि अपने सर्वाधिक बिकने वाले मॉडलों के दाम में 400 से 1,800 रुपए की कटौती की है। वास्तिवक लाभ विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है जो जीएसटी और इससे पहले की दरों पर निर्भर है। कुछ महंगे खंड के मॉडलों के दाम में कुछ बाजारों में 4,000 रुपए तक की कटौती होगी। बयान के अनुसार हरियाणा जैसे एक या दो राज्यों में कुछ मॉडलों के दाम बढ़ सकते हैं। इसका कारण जीएसटी पूर्व दरों का कम होना है। कंपनी विभिन्न मोटरसाइकिल बेचती है जिसकी कीमत 1.1 लाख रुपए से लेकर 40,000 रुपए के बीच है। वहीं दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामहा मोटर ने देश भर में जीएसटी लागू होने के बाद अपने उत्पादों की नई कीमतें तय कर दी हैं। कंपनी के वरि… उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा कि यामहा एक देश, एक बाजार, एक कर के जरिए लाए गए बदलाव का स्वागत करती है। उम्मीद है कि लंबे समय में जीएसटी से बाजार में मांग बढ़ेगी क्योंकि जीएसटी के बाद विकास दर 10 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बाजार की धारणा आशावादी है। दोपहिया वाहन उद्योग इस साल कई बड़े आर्थिक बदलावों से गुजर चुका है, चाहे इंजन के मानकों में बदलाव की बात हो या नोटबंदी के प्रभाव की। इनसे इस उद्योग का विकास प्रभावित हुआ है। अब यह देखना होगा कि जीएसटी लागू होने से इसमें क्या बदलाव आएगा।