शाजापुर,शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी वर्षा, सुख समृद्धि व लखुंदर बांध का पानी चीलर बांध में लाए जाने के संकल्प को लेकर तीसरी बार मंगल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही है। जिसकी तैयारियां जोर शोर से जारी है। जगह जगह बैठकें आयोजित कर यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।
विधायक अरूण भीमावद द्वारा यह जानकारी रविवार को विधायक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि आज यह यात्रा हजारों लोगों की आस्था और विश्वास की अनूठी मिसाल बनती जा रही है। यात्रा में निरंतर श्रद्धालुओं की बढ़ोत्री के पीछे मीडिया द्वारा किए गए प्रचार-प्रसार की अहम भूमिका है। इस वर्ष भी यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। श्री भीमावद ने कहा कि मंगल जलाभिषेक यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। यह यात्रा 10 जुलाई को मंगलनाथ मंदिर से प्रारंभ होगी जो कि नैनावद स्थित बाबा महाकाल के दरबार पहुंचकर अभिषेक किया जाएगा।