लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर कहा कि प्रशासन ने 100 दिन में अच्छा काम किया है। राज्य में विश्वास का माहौल बना है। प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर योगी ने कहा कि इसका प्रमुख कारण ये है कि हमने 100 प्रतिशत एफआईआर दर्ज कराई हैं। अब अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होती हैं। गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है, ना ही शरारती तत्वों को स्वीकार किया जाएगा। गोरक्षा के नाम पर शरारती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर,झारखंड के रामगढ़ में तथाकथित गोरक्षकों के हाथों हुई एक शख्स की हत्या के मामले में दो और गिरफ़्तारियां हुई हैं। अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार शख्स में एक का नाम नित्यानंद महतो है जो स्थानीय बीजेपी का नेता बताया जा रहा है। नित्यानंद रामगढ़ बीजेपी यूनिट का मीडिया प्रभारी भी है। नित्यानंद को शनिवार को पुलिस ने स्थानीय बीजेपी के दफ़्तर से गिरफ़्तार किया। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस नित्यानंद को बीजेपी दफ्तर से घसीटकर बाहर निकालकर लाई। कहा जा रहा है कि 29 जून को उस भीड़ में ये भी शामिल था जिस भीड़ ने मोहम्मद अलीमुद्दीन की हत्या कर दी थी और बस इस शक में कि अलीमुद्दीन की वैन में बीफ़ है। इस हत्या के बाद रामगढ़ में जमकर हंगामा हुआ।