लंदन, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। इस दौरे में जो रूट टीम के कप्तान होंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। फिट नहीं होने के कारण काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा गैरी बैलेंस, लियाम डॉसन भी टीम में स्थान बनाये रखने में सफल रहे हैं। यह सीरीज कप्तान के तौर पर रूट की पहली सीरीज रहेगी। इससे पहले एलिस्टर कुक ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रूट को कमान सौंपी गई थी जबकि बेन स्टोक्स को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं भारत के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज हासिब हमीद को टीम में जगह नहीं मिली है। हमीद के न रहने से युवा बल्लेबाज केटॉन जेनिंग्स एक बार फिर कुक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। टीम इस प्रकार है। जोए रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, केटॉन जेनिंग्स, गैरी बैंलेस, जॉनी बेयर्सटो, बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम डॉसन, टोबी रोलैंड-जोंस, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
एंडरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी,रूट पहली बार करेंगे कप्तानी
