मुंबई, मुंबई के विक्रोली इलाके में स्थित एक स्कूल में 25 बच्चों का जबरन बाल काटने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने टीचर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के पीटी टीचर और एक चपरासी ने जबरदस्ती छात्रों को क्लास से निकालकर उनका बाल काटा गया। इस घटना में 2 बच्चों के घायल होने की भी खबर है। इस मामले में छात्रों के परिजनों द्वारा स्कूल के खिलाफ विक्रोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पीटी टीचर मिलिंद जानके, चपरासी तुषार गोरे तथा स्कूल के ट्रस्टी के पुत्र गणेश बाटा को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पूर्वी विक्रोली के टैगोर नगर इलाके के कलाताई वासुदेव वैकर इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल की ओर से पांचवी से आठवी कक्षा के विद्यार्थियों को बाल छोटा करने का निर्देश दिया गया था। शुक्रवार सुबह जब स्कूल में प्रार्थना होने के बाद सभी विद्यार्थियों की जांच शुरू हुई तब इसमें 25 विद्यार्थियों का बाल लंबे पाए जाने पर शिक्षक मिलिंद जानके, चपरासी तुषार गोरे तथा स्कूल के ट्रस्टी के पुत्र गणेश बाटा ने जबरन बच्चों के बाल काट दिए। इस घटना में 2 बच्चों के घायल होने की खबर है। अभिभावकों की शिकायत दर्ज कर विक्रोली पुलिस ने उन तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उधर इस घटना के बाद अभिभावकों के बीच आक्रोश व्याप्त है।