अजमेर, गुजरात से अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करने जा रही श्रद्धालुओं (जयरीन) से भरी कार को शनिवार को एक बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और तीन पल्टियां खाते हुए सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। उधर बस भी हादसे के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। बस चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार गुजरात के बालाशिनोर से जायरीनों का एक जत्था अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए रवाना हुआ। हर साल की तरह इस बार भी जायरीनों को बालाशिनोर निवासी टीना भाई अपनी कार में लेकर जियारत के लिए आ रहा था। इसी दौरान शनिवार तड़के ब्यावर बलाड रोड चौराहे के नेशनल हाईवे पर जायरीनों की कार को पीछे से आ रही एक बस चालक ने लापरवाही से चलते हुए टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद हाईवे गश्तदल का वाहन मौके पर पहुंचा और हाईवे एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस की मदद से मृतकों के शवों और घायलों को निकालकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।