मुंबई, सुपरस्टार सलमान और शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आगामी फिल्म में दोनों खान एक साथ काम करते हुए दिखेंगे। बता दें कि सलमान की हालिया रिलीज फिल्म टयूबलाइट में किंग खान ने कैमियो किया है। सूत्रों के अनुसार आनंद एल राय की फिल्म जिसमे शाहरुख खान अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं उसमें सलमान कैमियो करेंगे। खबर के अनुसार आनंद अल राय की फिल्म में शाहरुख खान बौने के किरदार में होंगे। किंग खान ने कहा कि एक गेस्ट अपियरेंस का किरदार है जिसे मैं चाहूंगा कि सलमान खान करें। हम अभी भी इसपर काम कर रहे हैं। लेकिन मैं चाहूंगा कि वो इसे निभाएं। अभी तक इस फिल्म के नाम पर निर्णय नही लिया गया है। हालांकि इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से शाहरुख खान ने साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेशक वो खुद का किरदार निभाएंगे या नहीं, लेकिन गोगो पाशा के रोल की तरह इसे आखिर तक सीक्रेट रखा जाएगा। शाहरुख खान ने कहा कि अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। उन्होंने इसके बारे में सलमान खान से बातचीत नहीं की है। किंग खान ने कहा- जब हमें समय मिलेगा मैं उनसे इसे लेकर बात करुंगा। इससे पहले हुई टयूबलाइट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने बताया था कि बिना पूरी तरह पूछने से पहले ही शाहरुख फिल्म में कैमियो करने के लिए तैयार हो गए थे। बता दें कि टयूबलाइट रिलीज के कुछ घंटों बाद ही शाहरुख के किरदार की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक हो गई थीं।