अनिश्चित काल के लिए बंद किशनगढ़ मार्बल मंडी

जयपुर,वस्तु और सेवाकर (जीएसटी) के विरोध में राजस्थान की किशनगढ़ मार्बल मंडी शनिवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई है। मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि उदयपुर में गुजरात और राजस्थान के सभी मार्बल संगठन पदाधिकारियों की 26 जून को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश टाक के अनुसार उदयपुर में हुई बैठक में 28 प्रतिशत जीएसटी पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया था। बैठक में सरकार को तीस जून तक का समय दिया गया था। मार्बल एसोएसिशन के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में सरकार के सामने एक बार फिर अपनी बात रखी है। इसके बावजूद अब तक कोई ध्यान नही दिया गया है। इस कारण मजबूर होकर मार्बल उद्योग को अनिश्चित काल के लिए बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है। इस दौरान मार्बल व ग्रेनाइट संबंधी कोई कार्य नहीं होगा। गोदाम, कारखाने, खनन कार्य, ट्रांसर्पोटिंग, लोडिंग, अनलोडिंग सहित हर प्रकार के कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे। अगर कोई किसी प्रकार का कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। टाक ने बताया कि जीएसटी पर 30 जून तक सरकार के रुख का इंतजार किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री सहित संबंधित सभी मंत्रियों व प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात कही। इसके बाद भी मार्बल व ग्रेनाइट पर जीएसटी दर 28 फीसदी से कम नहीं की गई और न ही हमारी पीड़ा पर किसी ने ध्यान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *