नई दिल्ली,आज आधी रात से देश भर में जीएसटी लागूा हो रहा है। इसे लेकर लोगों में भरी उत्सुकता है। इसे लेकर देश के अलग हिस्सों में बाजार भी बंद रखे गए। कारोबारी वर्ग इसके सरलीकरण की मांग कर रहा है। आइये जीएसटी के विरोध बीच ये जानतें हैं की इसके आने के देश में कौन सी चीजें सस्ती और कौन सी महगी हो जाएंगी।
क्या सस्ता, क्या महंगा?
वस्तु मौजूदा दर जीएसटी
परफ्यूम १७.५.२७ १८
कॉस्मेैटिक्स
चीज ५-४-५ १२
मक्खन
ग्लूकोमीटर ११-२०.५ १२
टेबलवेयर-मेटल ११ १८
(चम्मच, कांटे, कड़छी, केक, सर्वर, फिश, नाइफ, चिमटे पर संशोधित कर १२ फीसदी किया गया)
टेबलवेयर सेरामिक १७.५ १८
टेबलवेयर लकड़ी १७.५ १८ तथा २८
टेबलवेयर प्लास्टिक १७.५ १८
किचनवेयर-मेटल ११-२०.५ (चम्मच, कांटे, कड़छी, केक, सर्वर, फिश, नाइफ, चिमटे पर संशोधित कर १२ फीसदी किया गया)
किचनवेयचर-सेरामिक १७.५.२७ १८
किचनवेयर-लकड़ी १७.५.२७ १८
किचनवेयर-प्लास्टिक १७.५.२७ १८
एक्स रे उपकरण
(चिकित्सकीय दंत, चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा के लिए) १७.५.२७ १२
एक्स रे उपकरण १७-५-२०१७ १२
जूते-चप्पल (५०० रुपये से कम) १४.४१ ५
जूते-चप्पल (५०० रुपये से अधिक) १४.४१ १८
रेडीमेड गार्मेट (१००० रुपये से अधिक) ५-६ ५
रेडीमेड गार्मेंट (१००० रुपसे से अधिक) १८.५ १२
बिस्कुट (१०० रुपये प्रति किलोग्राम से कम) ११.८९ १८
बिस्कुट (१०० रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक) १६.०९ १८
कॉर्नफ्लेक्स ९.८६ १८
कलाई घड़ी २०.६४ २८
जैम 5.66 18
बेबी फूड (यूनिट कन्टेनरों में बेचा जाने वाला) 7.06 18
सेल्युलर फोन 13.24 12
छोटी कार 25-27 28+1
(4 मीटर लम्बाई से कम, 1200 सीसी से कम-पेट्रोल)
छोटी कार 25-27 28+3
(4 मीटर लम्बाई से कम, 1500 सीसी से कम-डीजल)
मध्य दर्जे की कार (1500 सीसी से कम) 36-40 28+15
कार, जिनके इंजन 1500 सीसी या उससे अधिक है 41.5-44.5 28+15
यातायात वाहन 39-41 28+15
(क्षमता 10 सवारियों से अधिक, 13 सवारियों से कम (बस नहीं)
दिव्यांगों के लिए कार 20-22 18
मोटरसाइकिल 25-35 28
मोटरसाइकिल-350 सीसी से अधिक 25-35 28+3
टेलीविजन 25-27 28
दवाइयां 11 5
स्टेशनरी (प्लास्टिक) 18
स्टेशनरी (कागज) 11-27 12 तथा 18
(एक्सरसाइज बुक तथा नोटबुक पर दर को 18 फीसदी)
से घटाकर 12 फीसदी किया गया)
स्टेशनरी (पेन/फाउंटेन पेन) 12 तथा 18
(इरेसर पर दर को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी
किया गया)
रीन्यूएबल एनर्जी उपकरण 17-18 5
लौह अयस्क 17-18 5
डिजिटल कैमरा 25-27 28
यॉट जैसी लक्जरी वस्तुएं 25-27 28+3
संगीत उपकरण (हस्तनिर्मित) 0-12.5 0
संगीत उपकरण (जो हस्तनिर्मित नहीं) 25-27 28