लखनऊ, उप्र के तीन जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी। बिजनौर में बोलेरो और कैन्टर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी। वहीं फतेहपुर में इनोवा और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हुई। इस दुर्घटना में मारे गए सभी घासमण्डी थाना किलागेट ग्वालियर, मप्र के निवासी है। जबकि हरदोई जिले में ट्रेक्टर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। वहीं इन हादसों में कई लोग घायल भी हो गए।
प्राप्त विवरण के मुताबिक बिजनौर जिले के थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत गुरूवार सुबह पांच बजे कस्बा शेरकोट में टेम्पो स्टैण्ड के पास बिजनौर शादी में सम्मिलित होकर वापस हरिद्वार जा रही बोलेरो एवं आयसर कैन्टर की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिससे बोलेरो में सवार छह लोगों की मौके ही मृत्यु हो गयी तथा पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, फतेहपुर जिले के थाना थरियाॅव क्षेत्र में तड़के करीब 02-30 बजे थाना पश्चिमी बाईपास पर इनोवा कार एवं ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इनोवा कार में सवार पाॅच लोगों श्रीमती सपना गुप्ता (32), उनकी पुत्री सियांशी (09), श्रीमती नीना गुप्ता (40), श्रीमती रोहिनी गुप्ता (36) व चालक सतेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना में मारे गए सभी घासमण्डी थाना किलागेट ग्वालियर, मप्र के निवासी है। वहीं इस दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि इनोवा कार सवार सभी मृतक रोहताश बिहार से शादी कराकर दूल्हा कुलदीप व दूल्हन के साथ वापस घर जा रहे थे। घायलों में दूल्हा-दूल्हन भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लिया है। वहीं ट्रक चालक फरार है।
वहीं प्रदेश के हरदोई जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मां और उसके बेटे की मृत्यु हो गयी। जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद जिले के याकूबगंज के रसूलपुर गांव निवासी सर्वेश (42) अपनी मां रामकुमारी (72) के साथ मोटरसाइकिल से संडीला रिश्तेदारी में जा रहे थे। हरदोई-लखनऊ मार्ग पर लाल पालपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।