मुंबई, मध्य रेलवे ने गुरुवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के नाम का बदलाव करने के बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा में पश्चिम रेलवे के एलिफिस्टन रोड तथा सीएसटी स्टेशन के नाम में बदलाव करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. बता दें कि सीएसटी का नाम पहले छत्रपति शिवाजी टर्मिनस था जिसे महाराष्ट्र सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) किया था. अब गुरुवार को मध्य रेलवे ने इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए अधिसूचना जारी कर दी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि सीएसटीएम कोड के रूप में अब इस स्टेशन की पहचान होगी. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में पश्चिम रेलवे के एलिफिस्टन रोड का नाम प्रभादेवी तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) का प्रस्ताव मंजूर किया था. पहले इस स्टेशन का नाम विक्टोरिया टर्मिनस था जिसे वर्ष 1996 में बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया था. आपको बता दें कि सीएसटी स्टेशन मुंबई का सबसे बड़ा स्टेशन है तथा यह मध्य रेलवे का मुख्यालय है. इस स्टेशन से हर रोज लाखों लोग अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. यहां से हर रोज सैकड़ों उपनगरीय एवं लंबी दूरी की गाड़ियां आती-जाती है.
Mubai CST स्टेशन का नाम बदला,अधिसूचना जारी
