पटना, बिहार में महागठबंधन की खींचतान के बीच जेडीयू ने 2 जुलाई को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। वहीं 23 और 24 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। बैठक में नीतीश कुमार को अधिकृत किया जा सकता है कि वो कुछ भी फैसला लें पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है। बता दें रामनाथ कोविंद को जेडीयू के समर्थन देने के बाद से ही महागठबंधन में खींचतान शुरु हुई।
23 जून को लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार ने जब शिरकत की थी, तो दोनों के बीच तनाव साफ नजर आ रहा था। लालू और नीतीश एक दूसरे से नजरें चुराते हुए नजर आये। दोनों के बॉर्डी लैग्वेज को देखकर साफ पता चल रहा था कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। इफ्तार पार्टी के बाद नीतीश के बयान ने इस बात को और हवा दे दी। नीतीश ने कहा था कि बिहार की बेटी मीरा कुमार को हराने के लिए उतारा गया है।
JDU ने बुलाई राज्य कार्यकारिणी की बैठक,नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला
