लखनऊ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार अब हर वर्ष दो लाख मकान बनाएगी। इसके बाद प्रति वर्ष इनकी संख्या बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में दो लाख मकान बनवाकर गरीबों को दिये जायेंगे। आवास की लागत सात लाख रुपये तक आएगी। इसमें 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री श्री योगी गुरूवार को यहां राजधानी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बन रहे भवन के मॉडल का निरीक्षण किया। उनके साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी थे। मुख्यमंत्री ने जियामऊ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मॉडल आवास का निरीक्षण किया। डूडा और सूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो मॉडल के मकान बनाये गये थे। इसमें से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूडा द्वारा बनाये गये टू-बीएचके के माडल को पसंद किया। साथ ही लखनऊ (एलडीए) के मॉडल को नकार दिया। एलडीए ने जो मॉडल बनाए हैं, उसमें आवास की कीमत चार लाख 20 हजार है।