रायपुर, आयकर विभाग की टीम ने रायपुर तथा राजनांदगांव के तीन तेंदूपत्ता कारोबारियों के ठिकानों पर सर्वे प्रारंभ किया है। इन कारोबारियों के खिलाफ तमिलनाडु में बीड़ी कारोबारी के ठिकानों के ठिकानों पर जांच के दौरान जानकारी मिली थी। वहां के आईटी विभाग द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर इनके दफ्तरों में हिसाब-किताब की जांच की जा रही है। कार्रवाई एक-दो दिन चलने की संभावना है। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह रायपुर तथा राजनांदगांव के एवरग्रीन ट्रेडिंग कंपना के दफ्तर में दबिश देकर कारोबार से संबंधित दस्तावेजों को खंगालना शुरु किया है। आईटी अफसर कारोबारियों से तेंदूपत्ता बिक्री के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। राजधानी में करिज्मा अपार्टमेंट में एवरग्रीन ट्रेडिंग कंपनी का दफ्तर है तथा गुंजन सोनछत्रा ट्रेडिंग कंपनी और हिमालय ट्रेडिंग कंपनी का आफिस राजनांदगांव में है। आईटी अफसरों के मुताबिक जांच की प्रक्रिया अगले एक-दो दिन चलेगी। इसके बाद जानकारी तमिलनाडु आयकर विभाग को प्रेषित कर दी जायेगी। जिसके आधार पर वहां के बीड़ी कारोबारी सैयद ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई तय की जायेगी।
तेंदूपत्ता कारोबारियों के यहां आयकर का छापा
