आतंकी संगठनों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना नही बनाने दिया आश्वासन

श्रीनगर,बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो चुका है। पहलगाम और बालटाल दोनों ही मार्गो से अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए सालाना यात्रा कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हो गई। जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ने यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रा सुबह तड़के दोनों मार्गो से शुरू हुई और अब तक 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बाबा बफार्नी के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि 45 दिन की यात्रा शांतिपूर्वक पूरी हो जाए , यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हालांकि आतंकी संगठनों और अलगाववादी समूहों ने आश्वासन दिया है कि वे सालाना यात्रा को निशाना नहीं बनाएंगे, फिर भी सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। पवित्र गुफा की ओर जाने वाले दोनों मार्गो पर सुरक्षा कायम रखने में पुलिस और सीआरपीएफ को आईटीबीपी और सेना के कर्मी मदद दे रहे हैं। इस वर्ष, अमरनाथ यात्रा की अवधि पिछले वर्ष के मुकाबले आठ दिन कम होगी। यात्रा का समापन रक्षा बंधन के अवसर पर श्रावण पूणर्मा के दिन सात अगस्त को होगा। बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा लिद्दर घाटी के अंतिम छोर पर 3,888 मीटर की उंचाई पर स्थित है। यह पहलगाम से 46 और बालटाल से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दक्षिण कश्मीर में पवित्र गुफा के निकट आईटीबीपी के एक अधिकारी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *