नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों पुर्तगाल,अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा पूरी कर बुधवार सबेरे स्वदेश वापस लौट आये। जहाँ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी अगवानी की। तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले। उनकी विदेश यात्रा बेहद सफल रही वह यात्रा के दौरान करीब 33 घंटे तक विमान में रहे। उनकी अमेरिका यात्रा पर दुनिया की नजर थी। जो बेहद कामयाब रही,दोनों नेताओ ने दुनिया से कट्टर इस्लामिक आतंक के खात्में का संकल्प लिया है। वही भारत को हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के सरगना सय्यद सलाउद्दीन को अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने में अहम् सफलता मिली है।