दुबई, पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के इमाद वसीम टी20 गेंदबाजों की ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में चोटी पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर कायम है।
वसीम और बुमराह के बाद दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की सूची में कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
शीर्ष तीन आलराउंडरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बांग्लादेश के शकिब अल हसन शीर्ष पर बने हुए हैं। टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है।