मुंबई, शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर अपनी पहली फिल्म के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं,मेहनत और लगन के मामले में ईशान ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उन्होंने शाहिद को भी पीछे छोड़ दिया है।दरअसल, जहां हाल ही में शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘रंगून’ में कीचड़ में रोमांस करते नजर आए, वहीं ईशान खट्टर को भी अपनी आने वाली फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ में भी कीचड़ में ही लेटकर सीन देना है, ईशान को अपनी इस फिल्म के लिए सिर्फ कीचड़ में गिरना ही नहीं है बल्कि उनका पूरा चेहरा कीचड़ में लथपथ होना है, लेकिन ऐसे में ईशान ने इस सीन को पूरी शिद्दत से किया और एक-दो बार नहीं बल्कि सीन की जरूरत के हिसाब से 60 से भी ज्यादा बार असली गंदगी में लथपथ हुए हैं।
ईशान खट्टर को प्रसिद्ध ईरानी निर्देशक माजिद ने अपनी फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ के लिए ऑडिशन के दौरान चुना है, भारत की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म के बारे में पहले से ही काफी चर्चा हो रही है। माजिद ईशान के काम और उसकी लगन से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं, इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार,फिल्म के एक अहम सीन के लिए ईशान को अपना चेहरा और पूरा शरीर गंदगी और कूढ़े में डालना था, ईशान को इस सीन के लिए यह लगभग 64 बार ऐसा करना था। यह सीन मुंबई के शिवड़ी घाट इलाके पर फिल्माया जा रहा था, ईशान को सिर्फ इस गंदगी में जाना ही नहीं था बल्कि अपना चेहरा इतनी बार इसमें रगड़ना था कि उसका चेहरा पहचान में ही न आए,ईशान डायरेक्टर की बात मानते हुए बिना किसी डर या झिझक के इस कीचड़ में कूद गए।
शाहिद कपूर के नक्शे कदम पर भाई ईशान,किया कीचड़ में सीन
