भोपाल,मध्य प्रदेश का बड़े रिश्वतकांड में घिरे नगर निगम सतना के कमिश्नर एसके कथूरिया को सरकार ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय रीवा कमिश्नर कार्यालय रहेगा। कथूरिया 2001 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं, उन्हें विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने सोमवार को 12 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए की कीमत का तथाकथित सोना रिश्वत में लेते रंगे हाथों पकड़ा था। सूत्रों के मुताबिक कथूरिया के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में कथूरिया को दोषी बताया गया है। पुलिस के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि उन्होंने रिश्वत मांगी थी। इसके लिए दबाव भी बनाया। इसी आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम कथूरिया को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
रिश्वतखोर सतना नगर निगम कमिश्नर कथूरिया निलंबित
