वाशिगटन,अमेरिका के दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां रह रहे भारतीय समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा की उनकी सरकार बने देश में तीन साल का समय हो गया है,लेकिन उस पर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे है. अपनी सरकार के तीन साल के कामकाज को बेमिसाल बताते हुए मोदी ने कहा की अब दुनिया भारत को तेज गति से आगे बढ़ता हुआ सितारा देश मानने लगी है. तीन साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा की सरकार पर कोई दाग नहीं है. जबकि पहले की सरकारें बेईमानी और भ्रष्टाचार के चलते बदली गयी हैं. उन्होंने कहा की नई सदी का हिंदुस्तान निर्मित करने के व्यापार करने को उदार बनाया जा रहा है ताकि दुनिया से लोग भारत आकर उद्योग लगा सकें और व्यापार कर सकें. उन्होंने कहा की अब तेज गति से और सही दिशा में निर्णय लिए जाने लगें हैं.