नई दिल्ली,पहली जुलाई से ट्रेनों की एसी श्रेणी के टिकट अनारक्षित टिकट काउंटरों पर नहीं मिलेंगे। आरक्षण केंद्र या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ही रिजर्वेशन कराना होगा। जीएसटी के नाम पर रेलवे बोर्ड अन्य यात्री सुविधाओं में भी कटौती कर रहा है। इसके तहत 1 जुलाई से सर्कुलर जर्नी टिकट नहीं बनाए जाएंगे।
आरक्षण केंद्रों पर क्लस्टर टिकटों की सुविधा भी खत्म की जा रही है। अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम (यूटीएस) पर इसे जारी रखा जाएगा। वहीं, नई व्यवस्था के तहत सफर पर जाने और वापसी के अलग-अलग टिकट बुक करवाने होंगे। पहली जुलाई से जीएसटी लागू हो रहा है। इसके तहत रेलवे बोर्ड ने ये बदलाव किए हैं। कॉमर्शियल इंस्पेक्टर स्टेशनों पर जीएसटी लागू होने की जांच करेंगे और रिपोर्ट बोर्ड को भेजेंगे। एसी श्रेणी के टिकटों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। अभी इन पर 4.5 प्रतिशत टैक्स लग रहा है। अगर किसी पैसेंजर ने एडवांस में रिजर्वेशन करा रखा है तो उस पर जीएसटी लागू नहीं होगा।