श्रीकांत बने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियन

 

सिडनी,भारत के बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियन बने हैं। श्रीकांत ने खिताबी मुकाबले में विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी चीन के चेन लांग को 22-20, 21-16 से हराया। इसी के साथ श्रीकांत लगातार दो सुपरसिरीज खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने यह उपलब्धि एक सप्ताह में ही हासिल की है। पिछले रविवार 18जून को श्रीकांत ने इंडोनेशियाई ओपन खिताब जीता था।
फाइनल से पहले तक श्रीकांत और चीनी खिलाड़ी के बीच पांच बार मुकाबला हुआ था पर हर बार श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। इस बार भारतीय ख्लाड़ी ने बाजी उलट दी। श्रीकांत अबतक लगातार 10 मुकाबले जीत चुके हैं।
इससे पहले श्रीकांत चीन के शी युकी को 21-10, 21-14 से हराकर लगातार तीसरी बार सुपरसीरीज के फाइनल में प्रवेश किया था। श्रीकांत यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के महज छठे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उनसे पहले लिन डैन, ली चोंग वी, चेन लांग के अलावा बाओ चुनलाई और सोनी ड्वी कुनकोरो ने यह कमाल किया है।
श्रीकांत ने इस मुकाबले के दौरान हमवतन बी. साई प्रणीत को 25-23, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रणीत से मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया। वहीं श्रीकांत ने दूसरे दौर में विश्व के नंबर-एक खिलाड़ी द. कोरिया के सोन वान हो को 15-21, 21-13, 21-13 से शिकस्त देकर एक बड़ा उलटफेर किया था।
चौथा सुपर सीरीज खिताब जीता
श्रीकांत का यह चौथा सुपर सीरीज खिताब है। इससे पहले उन्होंने इंडोनेशिया ओपन, 2014 में चाइना ओपन और 2015 में इंडिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीते हैं। श्रीकांत ने हाल में जारी विश्व रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाकर 11वां स्थान हासिल किया था।
श्रीकांत की इस सफलता में उनके नए कोच इंडोनेशिया के होंडोयो की भी बड़ी भूमिका है। श्रीकांत के लिए ये जीत इसलिए अहम है क्योंकि चोट के कारण उन्हें तीन माह तक खेल से दूर रहना पड़ा था। इस प्रकार देख जाय तो उनकी वापसी बेहद सफल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *