वाशिंगटन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सबेरे वाशिंगटन पहुंचे। उनकी कल 26 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का कार्यक्रम है. काबिलेगौर है मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर मोदी को अपना सच्चा दोस्त कह चुके हैं. उन्होंने कहा की उन्हें मोदी के व्हाइट हाउस आने का इंतजार है। वाशिंगटन पहुंचे मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उनके पहुंचने से पहले लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।
वाशिंगटन पहुंचने पर भारत के राजदूत नवतेज सारना और उनकी पत्नी अवीना सारना ने उनका स्वागत किया. मोदी वाशिंगटन डीसी के होटल विलर्ड इंटर कोंटिनेंटल में रहेंगे। जो की व्हाइट हाउस और अमेरिकी संसद से कुछ ही दूरी पर स्थित है. इसके पहले पीएम पुर्तगाल से वाशिंगटन पहुंचे।
जहाँ पुर्तगाल यात्रा के दौरान भारत और पुर्तगाल के बीच 11 समझौतों पर दस्तखत हुए. बाद में पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा प्रोटोकॉल तोड़ते हुए भारतीय प्रधानमंत्री को विदा करने एयरपोर्ट तक आये. मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर कोस्टा को ‘ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया’ का कार्ड भी दिया।