मुंबई,मुंबई एवं इससे उपनगरों में शनिवार रात से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है. लगतातार बारिश ने लोगों के लिए दिक्कतें भी पैदा कर दी हैं. जगह-जगह जलभराव हो गया है. कई जगहों पर दुकानों में भी पानी घुस गया है. वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलभराव से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में घुटने तक पानी सड़कों पर जमा हो गया है. चारों ओर पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम हो गई है एवं इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हैं. वहीं समंदर में ऊंची लहरें उठना शुरू हो गई हैं. यानि मुंबईकरों के लिए बारिश एक बार फिर परेशानी का सबब साबित हुई है. हालांकि प्रशासन लगातार स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहा है. मुंबई में करीब दो दिनों में ३० मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है. बारिश से सबसे ज्यादा यहां के हिन्दमाता और मलाड इलाके में पानी भर गया है. इसके अलावा अंधेरी, विले पार्ले, जोगेश्वरी, मालवाणी, बोरीवली, वसई, विरार, नवी मुंबई, ठाणे, डोंबिवली, कल्याण, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर शहर में भी मूसलाधार बारिश के चलते बुरा हाल है. वहीं ठाणे में भारी बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हैं. लोकल ट्रेन की रफ्तार पर भी इससे काफी असर पड़ा है. मुंब्रा-कलवा के बीच रेल पटरी पर पानी भरने से रेल सेवा कुछ घंटे के लिए बाधित हो गई. स्लो लाइन की ट्रेनों को फ़ास्ट लाइन पर डाइवर्ट करना पड़ा. मालूम हो कि इस साल मुंबई में १३ जून को मानसून ने दस्तक दी थी. मानसून की पहली बारिश में भी मुंबई पानी-पानी हो गई थी. तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे बारिश हुई थी. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले ४८ घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. मुंबई महानगर पालिका प्रशासन ने हाई टाइड की चेतावनी दी है. इस दौरान ५ मीटर उंची लहरें उठने की संभावना है. रविवार को मरीन ड्राइव पर लोग हाई टाइड देखने के लिए जुटे. हालांकि प्रशासन की तरफ से ऐहतियातन लोगों को समंदर से दूर रहने के लिए कहा गया है.