जबलपुर,बरगी बांध के दायें तट पर स्थित ग्राम खमरिया में हनुवंतिया की तर्ज पर इसी वर्ष से जल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के आयुक्त-सह-प्रबंध संचालक हरिरंजन राव ने दी। श्री राव आज बरगी बांध के दायें तट पर बसे ग्राम खमरिया और बायें तट के किनारे बसे ग्राम हरदुली में पर्यटन सुविधाओं के विकास की दृष्टि से स्थल निरीक्षण कर रहे थे। कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी भी इस दौरान उनके साथ थे।
निरीक्षण के दौरान श्री राव ने मैकल रिसोर्ट के समीप स्थित ग्राम खमरिया जहां पहले जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा एडवेंचर स्पोर्टस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था, को जल महोत्सव के लिए उपयुक्त बताया। उन्होंने अपने साथ आये अधिकारियों को यहां हनुवंतिया के जल महोत्सव की तर्ज पर दस दिवसीय महोत्सव के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
श्री राव ने इस मौके पर बताया कि खमरिया में बीस से पच्चीस हाउस वोट को खड़ा करने की वोट क्लब जैसी सुविधायें करने की कार्ययोजना भी तैयार की जायेगी। टूरिस्ट स्पॉट की शक्ल देने के लिए यहां पार्किंग स्थल और निजी भागीदारी से रेस्टारेंट या टूरिस्ट मोटल भी बनाया जायेगा। ताकि वर्ष भर पर्यटक यहां आयें और हाउसवोट पर सैर करने का लुत्फ लें।