चुरू,जिला मुख्यालय में रामनगर तिराहे के पास रविवार को ओवर ब्रिज पर कार और टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सहित दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार का रहने वाला यह परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस हिसार लौट रहा था। कार की रफ्तार तेज होने के चलते वह टैंकर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया, जबकि टैंकर क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर सालासर बालाजी को लगाया गया सवामणी का प्रसाद बिखरा पड़ा था।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद डीवाईएसपी मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को सड़क के बीच से हटवाकर जाम खुलवाया। गनीमत रही कि हाइड्रोक्लोरिक एसिड का टैंकर हादसे के वक्त खाली था, वरना नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था।