जयपुर, राजधानी में विधायकों के लिए नए फ्लैट बनने में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले राज्य सरकार ने वैकल्पिक इंतजाम के रूप में विधायकों का वाहन और आवास भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही विधायक नगर पश्चिम में 54 आवासों को तोडक़र फ्लैट्स बनाने का काम भी शुरू हो गया है। विधायकों का वाहन भत्ता अब साढ़े 7 रुपये से 10 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है जबकि वहीं आवास भत्ता 7500 रुपये से बढ़ाकर 20 हजार यानि 166 फीसदी बढ़ाया गया है । इस फैसले पर मुख्यमंत्री स्तर पर इसका अनुमोदन होगा। विधि विभाग ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल चुकी है और फाइल सीएमओ भेजी गई है।