जयपुर,प्रदेश में अब दूसरे चरण में ग्यारह स्थानों पर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) खोले जाएंगे। ये सेवा केंद्र अजमेर, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, करौली-धौलपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, चित्तौडगढ़़, बांसवाड़ा और पाली में खोले जाएंगे। इनके साथ विदेश मंत्रालय ने देशभर में 149 नए केंद्र खोलने को मंजूरी दी है। पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि इनको मिलाकर प्रदेश में 16 पीओपीएसके और चार पासपोर्ट सेवा केंद्र हो जाएंगे।