हरियाणा चलती ट्रेन में चाकूबाजी एक की मौत, दो घायल

फरीदाबाद,हरियाणा के फरीदाबाद में ईएमयू ट्रेन में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लड़कों ने ईद की खरीदारी कर लौट रहे तीन युवकों पर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी हमलावर एक स्टेशन पर ट्रेन से कूदकर भाग निकले। फरीदाबाद से होकर जाने वाली मथुरा ईएमयू में खंदावली निवासी जुनैद, शाकिर और हासिम दिल्ली से ईद की खरीदारी कर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक ओखला स्टेशन के पास कुछ अपराधी किस्म के लोग ट्रेन में चढे और सीट को लेकर जुनैद, शाकिर और हासिम से झगड़ने लगे। विवाद बढ़ता देख पीड़ित युवक फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरना चाहते थे लेकिन उन्हें आरोपियों ने उतरने नहीं दिया। इस पर पीड़ित युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया, जो बल्लभगढ़ से ट्रेन में सवार हो गए और उसके बाद फिर से आरोपी इन युवकों से उलझ गए। इसी दौरान एक बदमाश ने चाकू निकाल कर तीनों युवकों पर हमला कर दिया। इस हमले में जुनैद नामक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। असावटी रेलवे स्टेशन के पास पर गाड़ी रुकते ही आरोपी ट्रेन से कूद कर भाग गए। जिसके बाद यात्रियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *