मुरैना,प्रदेश में बारिश नहीं होने से पानी का विकराल संकट पैदा हो गया हैं, प्रदेश के भिंड-मुरैना जिले में पानी की कमी से अब पक्षियों की मौत हो रही है।मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली जंगल में पानी की कमी के कारण लगभग 21 मोर की मौत हो गई। जंगल विभाग ने घटनास्थल का दौरा कर मृत मोरों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट प्रदीप सहगल ने कहा, अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं इसके साथ ही इलाके में खराब पड़े हैंड पंप को जल्द से जल्द सुधारने का आश्वासन भी दिया। ये सूचना तब मिली जब हतुपुरा गांव के लोगों ने जंगल में मरे हुए मोर के शव दिखाई दिए। गांववालों ने स्थानीय प्रशासन पर जंगली जीवों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि प्रशासन विभाग की अनदेखी की वजह से पिछले तीन सालों में मरने वाले मोरों की संख्या बढ़ी है। मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जंगल विभाग के अधिकारी ने कहा कि हाल ही में काफी सारे तालाब का निर्माण किया गया है लेकिन वर्षा की कमी के कारण पक्षियों के मौत की घटना सामने आ रही है। विभाग ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने का आश्वासन दिया।