फार्मेसी की फीस नहीं बढ़ेगी,MBA/MCA की फीस 25 हजार तय

भोपाल,प्रदेश के कॉलेजों में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों की फीस प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति (एएफआरसी) ने तय कर दी है। इन पाठयक्रमों की फीस यथावत रखी गई है। फीस कमेटी ने जिन पाठयक्रमों की फीस तय की है उनमें बी फार्मेसी, एमई/एमटेक, एमसीए (इंटीग्रेटेड), डिप्लोमा फार्मेसी, एमबीए नियमित और एमबीए पार्ट टाइम की फीस तय की गई है। फीस कमेटी ने बी.फार्मेसी पाठयक्रम संचालित करने वाले ज्यादातर कॉलेजों की फीस 25 हजार रुपए तय की है।
अधिकांश कॉलजों में यह एक साल के लिए है। जो 2017-18 की है। इसमें भोपाल का आईईएस इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी, विवेकानंद कॉलेज आदि शामिल हैं। डिप्लोमा फार्मेसी की ज्यादातर कॉलेजों की फीस 18 हजार रुपए है। इसी तरह एमटेक-एमई की फीस 30 हजार रुपए निर्धारित की गई है। एमबीए की फीस 25 हजार 250 रुपए रखी गई है। एमबीए पार्ट टाइम की फीस 20 हजार रुपए रखी गई है। इसका निर्धारण दो वर्ष के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *