भोपाल,मंदसौर में पुलिस द्वारा किसानों पर गोलीचालन से हुई किसानों की हत्या के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के आव्हान पर आज प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस इकाईयों ने ‘‘योग दिवस’’ पर ‘‘शवासन’’ (योग) कर मृत किसानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर के समक्ष हुआ, जिसमें योग शिक्षक पवन गुरू ने उपस्थित कांग्रेसजनों को ‘योग’ कराया। ‘‘योग’’ कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश जोशी, संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी,मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया।