लखनऊ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को देश भर में योग के कार्यक्रम आयोजित किये गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में करीब पचास हज़ार लोगों के संग रमा बाई आंबेडकर मैदान पर योग किया. लखनऊ में योग का कार्यक्रम करीब अस्सी मिनट तक चला. मोदी सबेरे करीब 6.30 बजे मैदान पर पहुंच गए थे उन्होंने लोगों को सम्बोधित भी किया. कहा की दुनिया को एक साथ जोड़ने में योग महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है. मोदी ने कहा की दुनिया में योग के टीचर्स की मांग बढ़ रही है. क्योंकि यह जीवन जिनें की कला सिखाता है. उन्होंने कहा की अब योग के कई कॉलेज और इंस्टिट्यूट खुल रहें हैं. जीवन में योग के महत्त्व को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा की जैसे खाने में नमक का महत्त्व है वैसे ही जीवन में योग का महत्त्व है. इस मौके पर उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.