जस्टिस करनन  को 6 माह जेल में रहना होगा : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली,कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सीएस करनन  को जेल में रहना होगा, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने जमानत देने या सजा को निलंबित करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट की दो जजों की बेंच ने कहा कि सात जजों की संविधान पीठ ने उन्हें छह महीने की सजा सुनवाई है, इस वजह से बेंच उस आदेश पर कोई सुनवाई नहीं कर सकती, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी न्यायिक अनुशासन के तहत काम कर सकता है, अगर कोई भी राहत लेनी है तो चीफ जस्टिस के सामने केस को रखना होगा, मंगलवार को ही जस्टिस करनन  को कोयम्बटूर से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल 9 मई को सात जजों की बेंच ने जस्टिस करनन  को अवमानना का दोषी मानते हुए छह महीने की सजा सुनाई थी, लेकिन तभी से वह फरार थे। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस  की ओर से वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया है, इस मामले में ना तो उनकी ओर से जिरह हुई ना ही सुनवाई हुई, इसलिए फिलहाल सुप्रीम कोर्ट उन्हें जमानत दे या सजा को निलंबित कर दे।
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को जस्टिस करनन  ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के वर्तमान 20 जजों की लिस्ट भेजी थी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए जस्टिस करनन  को अवमानना नोटिस जारी किया था, नौ फरवरी को कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस सीएस करनन  ने सुप्रीम कोर्ट से अवमानना नोटिस जारी होने के बाद इस कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को खत लिखा, इस खत में कहा गया है कि हाई कोर्ट के मौजूदा जस्टिस के खिलाफ कार्यवाही सुनवाई योग्य नहीं है, जस्टिस करनन  ने यह भी कहा कि मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर के रिटायर होने के बाद होनी चाहिए, अगर बहुत जल्दी हो तो मामले को संसद रेफर किया जाना चाहिए, इस दौरान न्यायिक और प्रशासनिक कार्य वापस कर दिए जाने चाहिए,चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अगुआई वाली सात जजों की बेंच पर सवाल उठाते हुए जस्टिस करनन  ने उन पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *