पटना, देश में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये गये रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। कोविंद ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दिया है। उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है,अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त रूप से इस्तीफा दिया गया है। खबर है कि रामनाथ कोविंद 23 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बिहार राज भवन के सूत्रों ने सोमवार को कोविंद के नाम की राष्ट्रपति पद के लिए घोषणा किए जाने के बाद यह साफ कर दिया था कि राज्यपाल जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कोविंद लगभग तीन साल तक बिहार के राज्यपाल पद पर रहे हैं।