विदिशा, कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उस समय हड़कंप हड़कंप मच गया, जब एक किसान परिवार अपने साथ सल्फास लेकर पहुंच गया। हालांकि अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। थोड़ी देर के लिए तो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चल रही जनसुनवाई में विदिशा जिले के ग्राम रमपुरा के किसान अमर सिंह मीणा, चरण सिंह और ओमप्रकाश मीणा के साथ उनकी मां दशरथ बाई ने सल्फास की डिब्बी रखी थी। उनका आरोप है कि गांव के ही दीवान सिंह मीणा, तखत सिंह के परिवार ने उनकी 60 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर मामले को शांत किया।