राजगढ़,ब्यावरा के समीप मुलतान पुरा में सोमवार रात 3 बजे करीब तेज गति से आ रही एक सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई ।इस हादसे में करीब 40 लोगों को चोटें आई ओर 8 लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें भोपाल रैफर किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात को इंदौर से सिरोंज खुरई जा रही अशोका कम्पनी की सवारी बस ब्यावरा के समीप तेज गति और ड्राइवर की लापरवाही के कारण पलट गई । यात्रियों ने बताया कि बस चालक बस को तेज गति से चला रहा था। इसी बीच ब्यावरा के समीप मुलतान पुरा में किसी वाहन को बचाने के चक्कर में संतुलन खो बैठा ओर बस पलटी खा गई। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर घायलों को भोपाल रैफर कर दिया गया। घायलों में बच्चे बुजुर्ग सहित महिलाएं भी शामिल है ।