भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चलायी रही किसानोन्मुखी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश में 27 जून से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में किसान संदेश यात्रा आयोजित करने का निश्चय किया है। यात्रा का समापन 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती पर मंडल स्तर भव्य आयोजन के साथ होगा। इसकी व्यापक तैयारी करने के लिए 22 जून को सभी संभागीय मुख्यालयों पर तैयारी बैठक आयोजित की जायेगी।
प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में किसान संदेश यात्रा निकाली जायेगी। किसान रथ यात्रा में विधायक (जहां विधायक नहीं है) वहां 2013 के प्रत्याशी तथा जिला अध्यक्ष पूर्ण समन्वय करके करेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में किसान संदेश यात्रा निकाली जायेगी। किसान संदेश यात्रा में पार्टी के जिला अध्यक्ष, विधायक, वरिष्ठ कार्यकर्ता और वक्ता पूरे समय शामिल रहेंगे। जिला स्तर, वक्ताओं का चयन किया जायेगा। क्षेत्र में लगने वाले हाट, बाजार के दिनों का भरपूर इस्तेमाल किया जायेगा। रथ सभाएं और नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जायेगी। किसान यात्रा में किसान हितैषी योजनाओं का साहित्य चौपालों पर वितरण किया जायेगा।