लॉस एंजेलिस, माइप्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सिंगर केटी पेरी के फॉलोवर्स की संख्या 10 करोड़ होने के बाद वह सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली हस्ती बन गई हैं। पेरी के नए अल्बम `विटनेस’ के संदर्भ में ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट किया गया, “आज हम इतिहास के गवाह हैं। केटी पेरी को बधाई। फॉलोवर्स की संख्या 10 करोड़।” खबर के मुताबिक, ट्विटर पर उन्होंने बधाई देते हुए एक क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें केटी के कुछ ट्वीट्स हैं। पेरी साल 2009 में ट्विटर से जुड़ीं और तब से वह सप्रिय हैं।