मुंबई, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। बताया जा रहा है कि दीपिका ने हाल ही में हॉट फोटोशूट करवाया था। वहीं हॉलीवुड के निर्देशक डीजे ने दीपिका की पिछली रिलीज द रिर्टन ऑफ जेंडर केज’ में उनकी आदाकारी और हॉट फोटोशूट के चलते उन्हें सिरीज में अभिनय का ऑफर दे दिया। ऐसा माना जा रहा हैं कि इस ऑफर की वजह उनका हाल ही में कराया फोटोशूट ही है। वही बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली दीपिका की इस फोटोशूट से काफी नाराज चल रहे हैं। खबर है कि दीपिका का फिल्म `पद्मावती’ के कुछ दिन पहले ऐसा फोटोशूट कराना संजय लीला भंसाली को अच्छा नहीं लगा। उनकी इन फोटोज पर कई राजपूतों ने गुस्सा दिखाकर कहा कि ये एक्ट्रेस कैसे महारानी पद्मावती का किरदार निभा सकती हैं। एक सोर्स ने बताया, `दीपिका फिल्म `पद्मावती’ में एक प्राचीन परंपरा को दर्शाते हुए, पद्मावती जैसी स्वाभिमानी महारानी का किरदार निभा रही है। ऐसे में उनका ये बोल्ड फोटोशूट काराना भंसाली जी को पसंद नहीं आया। उनके इस शूट के कारण लोग उनकी बनाई फिल्म के मायने भूल जाएंगे और हो सकता है इस फोटोशूट से राजपूतों के दिलों को ठेस पहुंचे। इससे पहले भी इस फिल्म को लेकर कई हंगामे हो चुके हैं। `पद्मावती’ इस साल 17 नवंबर को बाक्स ऑफिस प्रदर्शित होगी।