मुंबई, फिल्म अभिनेत्री एवं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय को कैटरीना कैफ ने ऐसा शब्द बोल दिया है जिससे ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि उनके समर्थक भी कैट से नाराज हो सकते हैं। हालांकि कैटरीना एवं रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक ओर जहां सेलिब्रिटी अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। वहीं, रणबीर कपूर अब तक किसी भी सोशल मीडिया पर सप्रिय नही हैं। वहीं ,कैटरीना कैफ कुछ ही महीनों पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ी हैं। हाल ही में रणबीर और कैटरीना कैफ ने फेसबुक लाइव के जरिए फैन्स से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। बातों-बातों में कैटरीना ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी , जिसे सुन ऐश्वर्या का नाराज होना लाजमी है। रणबीर और कैटरीना दोनों प्रमोशन के लिए फेसबुक लाइव कर रहे थे और इस दौरान दोनों ने बहुत से गेम्स खेले। गेम्स के दौरान दोनों ने मस्ती की, साथ ही कुछ अपमानजनक जवाब भी दिए। दरअसल रणबीर ने कैटरीना को एक जानवर के साथ किसी स्टार का नाम जोड़ने के लिए कहा। जब रणबीर ने लोमड़ी कहा तो कैटरीना ने झट से ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम ले लिया। वैसे, कैटरीना ने ऐश्वर्या को लोमड़ी क्यों कहा? इसका जवाब वहीं बता सकती हैं। इसके साथ ही रणबीर ने कई और जानवरों के बारे में भी पूछा जिसके जवाब में कैटरीना ने ऑस्ट्रिच के साथ सोनम कपूर का नाम जोड़ा। वहीं, लैपर्ड के साथ टाइगर श्रॉफ का नाम और बंदर के साथ रणबीर कपूर का नाम जोड़ दिया। एक फैन ने रणबीर कपूर को उनके पांच सबसे करीबी लोगों के नाम लेने को कहा। इसके जवाब में रणबीर ने कहा मॉम-डैड, भतीजी समारा साहनी, अयान मुखर्जी। इसके बाद रणबीर ने कैटरीना की तरफ देखकर कहा कि मैं तुम्हारा भी नाम लेता, अगर तुम्हें खुश रख पाता। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया इसलिए मैं अपने दो पालतू कुत्तों का नाम लूंगा। बता दें कि ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग 2014 में शुरू हुई थी। फिल्म की शूटिंग केप टाउन, थाईलैंड और भारत की अलग-अलग जगहों पर हुई। पहले यह फिल्म 27 नवंबर, 2016 को रिलीज होनी थी, लेकिन कैटरीना-रणबीर की व्यव्तिगत जिंदगी में आए उथल-पुथल की वजह से अब यह फिल्म 8 महीने देरी के बाद 14 जुलाई, 2017 को सिनेमाघरों में उतरने को तैयार है। फिल्म में रणबीर कपूर एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने पिता की खोज में निकलता है। फिल्म में रणबीर का किरदार यह जानना चाहता है कि आखिर उसके पिता ने उसे क्यों छोड़ा? फिल्म में काफी साहसिक दृश्य और मनोरंजन भी देखने को मिलेगा।